श्री कृष्ण और १६ कलाएं
श्री कृष्ण और १६ कलाएं : क्या होती हैं सोलह कलाएं ??
श्री कृष्ण को संपूर्ण अवतार माना जाता है । वह सोलह कलाओं के स्वामी थे। सामान्य मनुष्य में पांच कलाएं अभिव्यक्त होती हैं। यही मनुष्य योनि की पहचान भी है। पांच कलाओं से कम होने पर पशु, वनस्पति आदि की योनि बनती है और पांच से आठ कलाओं तक श्रेष्ठ मनुष्य की श्रेणी बनती है। अवतार नौ से लेकर सोलह कलाओं तक से युक्त होते हैं। श्रीराम बारह और भगवान कृष्ण सोलह कलाओं के स्वामी माने गए हैं ।
श्री कृष्ण की १६ कलाएं
Reference: Various Hindu Mythologies as propagates in Hindu Society.
hello, sir, you are doing very well on the internet your website is amazing
hi sir, nice and conceptable info