हिन्दू स्त्रियाँ मंगलसूत्र क्यों पहनती हैं ?
शादी के बाद विवाहिता के लिए मंगलसूत्र क्यों ?
हिन्दू परंपरा के अनुसार शादी के बाद महिलाओं को बहुत सी श्रृंगार सामग्री लगाना और गहने पहनना अनिवार्य माना गया है। मंगलसूत्र उन्ही में से एक है।
मंगलसूत्र वैसे विशेषकर महाराष्ट्र में ज्यादे पहनने की परम्परा है। हर समाज में इसे पहनना जरूरी नहीं माना गया है। लेकिन भारत के कमोवेश हरेक प्रान्त में स्त्रियाँ मंगसुत्र या फिर उसी से मिलते जुलते प्रकार के सूत्र, चाहे वह सूत का एक धागा ही क्यों ना हो, को गले में धारण करती अवश्य पाई जाती हैं ।
तो इतना अधिक है इस मंगलसूत्र का महत्व, क्योंकि इसे हिन्दू परंपरा में स्त्रियों के सुहाग से जोड़ कर देखा जाता है ।
Recommended for You:
कलाई पर मौली क्यों बांधते हैं?
हिन्दू धर्म में देवी देवता 33 करोड़ हैं या 33 प्रकार के हैं : एक विश्लेषण